Indian Railways Recruitment 2021 Notifications :
Indian Railways Recruitment 2021: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी, उत्तर प्रदेश ने 44वीं बैच बीएलडब्ल्यू अधिनियम अपरेंटिस 2020-21 के लिए online application आमंत्रित की है. आईटीआई और नॉन-आईटीआई सीटों के लिए अपरेंटिस के तौर पर कुल 374 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया website www.blwactapprentice.in पर शुरू हो गई है.
Last Date : 15 Feb 2021
No of Posts : 374 ITI and Non-ITI
Details :
ITI
फिटर - 107 पद
बढ़ई - 3 पद
पेंटर (सामान्य) - 7 पद
मशीनिस्ट - 67 पद
वेल्डर (जी एंड ई) - 45 पद
इलेक्ट्रीशियन - 71 पद
Non-ITI
फिटर - 30 पद
मशीनिस्ट - 15 पद
वेल्डर (जी एंड ई) - 11 पोस्ट
इलेक्ट्रीशियन - 18 पद
How to apply:
- www.blwactapprentice.in पर जाएं.
- "Register" पर क्लिक करें और सभी जरूरी जानकारी भरें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस भरकर Submit button पर क्लिक करें.
Recruitment qualification :
Non-ITI: इस कैटेगरी में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए.
ITI: इस कैटेगरी में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेडों में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.
Important Dates :
- आवेदन करने की last date - 15 Feb 2021
- फीस जमा करने की last date - 17 Feb 2021
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की last date - 15 Feb 2021