Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, मनरेगा रोजगार गारंटी योजना ।
• मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष किसी ग्रामीण परिवार के वयस्क को 100 Rs. Per day का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ।
• जो प्रतिदिन 220 Rs. की वैधानिक न्यूनतम मजदूरी पर कार्य करने के लिए कुशल मजदूर करने के लिए तैयार हो ।
• मनरेगा योजना / MGNREGA Scheme के अंतर्गत रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिए जाते हैं ।
• इस योजना के तहत श्रमिक वर्ग के लोगों को मनरेगा योजना (MGNREGA Scheme) के अंतर्गत registered किया जाता है और उन्हें 1 वर्ष में कम से कम 100 Rs. Per day रोजगार दिए जाते हैं ।
• इस योजना के अंतर्गत सबसे बड़ा लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को है जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रह रहे हैं ।
• ऐसे लोग जो semi-skilled या unskilled कार्य करते हैं चाहे वे गरीबी रेखा से नीचे हो या ऊपर , मनरेगा योजना (MGNREGA Scheme) नियत कार्य बल का करीब 1/3 महिलाओं से निर्मित है ।
• मनरेगा योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा एक Call सेंटर का भी गठन किया गया है । महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA Scheme) के बारे में जानकारी आप MGNREGA toll free number 1800-345-22-44 पर कॉल कर भी प्राप्त कर सकते हैं ।
• वैसे मनरेगा जॉब कार्ड योजना की starting जब की गई थी तब इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (NREGA ) रखा गया था लेकिन इसे 2 Oct 2009 को बदलकर “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA) कर दिया गया ।
MGNREGA SCHEME HIGHLIGHTS
SCHEME NAME : National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)
LAUNCHED BY : Manmohan Singh LAUNCHED DATE : 2006
Ministry : Ministry of Rural Development
SECTOR : Rural Employment
MGNREGA REGISTRATION / मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन
मनरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण / Mnrega Job Card Apply की प्रक्रिया भी काफी Simple है इसके अंतर्गत पंजीकरण आप ग्राम पंचायत के माध्यम से करवा सकते हैं ।
• Mgnras मनरेगा योजना में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य ग्राम पंचायत के पास एक तस्वीर के साथ अपना नाम उम्र और पता जमा करते हैं ।
• जांच किए जाने के बाद पंचायत आवेदक घरों को पंजीकृत करता है और एक जॉब कार्ड प्रदान करता है । इसी जॉब कार्ड को मनरेगा जॉब कार्ड (MGNREGA Job card) कहा जाता है ।
जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी । MGNREGA Job card Details
मनरेगा जॉब कार्ड (Mnrega Job Card) में आवेदक परिवार की जानकारी मौजूद होती है । जैसे कि : परिवार के सदस्य का ब्यौरा, उसकी Photo, Date of Birth , Bank Account की जानकारी ,जॉब कार्ड नंबर, आदि का विवरण ।
• मनरेगा योजना (Mgnarega Scheme) के अंतर्गत जिस भी व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है काम के ऊपर सरकार के द्वारा जो निश्चित भुगतान तय किया गया है उसकी राशि सीधे बैंक खाते में transfer की जाती है ।
• मनरेगा योजना (Mgnarega Scheme) की main बात यह है कि इसके अंतर्गत ladies and Gents के बीच भेदभाव नहीं किया गया है ।
• मनरेगा योजना (MGNREGA scheme) के तहत किसी परिवार के वयस्क महिलाएं और पुरुष काम कर सकते हैं और रोजगार हासिल कर सकते हैं ।
FAQ MANREGA Scheme 2022
Q 1 ⏩ मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ?
MNREGA job card महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के आधार पर दी जाने वाली 1 कार्ड है जिसके माध्यम से मनरेगा के लाभार्थियों की पहचान की जाती है | MNREGA job card के माध्यम से ही मनरेगा योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें रोजगार दिए जाते हैं । मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए MNREGA job card होना अति आवश्यक है ।
Q 2. ⏩ नरेगा का नाम कब बदलकर मनरेगा कर दिया गया ?
1 April 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा का नाम बदलकर MNREGA कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया । वैसे National Rural Employment Guarantee (Amendment ) Act के नाम को केंद्रीय स्तर पर 2009 में NREGA से बदलकर MANREGA ,Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act में संशोधित कर दिया गया ।
Q 3. ⏩ मनरेगा का मतलब क्या है ?
National rural employment guarantee Act 2005 और नरेगा नंबर 42 के ही नाम को Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee MANREGA कर दिया गया । इसके अंतर्गत व्यक्ति को कार्य करने का अधिकार दिया गया है ।
Q 4. ⏩ मनरेगा के लाभ ?
मनरेगा योजना के अंतर्गत सबसे अधिक लाभ गांव में रहने वाले लोगों और मजदूरों को दिया जाता है जिसके माध्यम से इन्हें निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के अंतर्गत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है । मनरेगा योजना के माध्यम से इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।
Q 5. ⏩ मनरेगा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
वैसे परिवार के व्यक्ति जो वयस्क हो, अर्थात्, यदि महिलाएं और पुरुष 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, तो मनरेगा योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है । मनरेगा योजना के लिए application ग्राम पंचायत के ज़रिये से लिखित और मौखिक रूप से आवेदन देने के बाद में किए जा सकते हैं ।
Exam News
- UGC NET December 2023 Exam Dates Announced: Plan Your Preparation September 20, 2023
- Unlocking GATE 2024: Eligibility, Exam Dates, and Application Fees September 1, 2023
- TS DOST Special Phase Seat Allotment Result 2023 August 19, 2023
- UPJEE Polytechnic Result 2023 Released on jeecup.admissions.nic.in August 19, 2023
- JEECUP 2023 Registration Ends Soon: Apply Now for UPJEE August 10, 2023
- NTA NCET 2023 Registration Last Date Extended August 10, 2023
- SSC CGL Exam August 8, 2023
- Maharashtra govt to train 2000 OBC students for MPSC, 1000 for UPSC exams February 5, 2023
- RSMSSB CET 12th Exam 2023 – Admit card and exam guidelines released January 28, 2023
- JEE Advanced 2021 exam on October 3 January 26, 2023
Teaching Jobs
- Unlocking Your BPSC Teacher Admit Card 2023: Discover Your Exam Center August 22, 2023
- BPSC Teacher Admit Card 2023 Released – Admit Card, Exam Center August 15, 2023
- Teachers Recruitment 2023: Explore Opportunities for 26,001 Teaching Positions August 13, 2023
- BPSC Teacher Recruitment 2023 Apply Now August 9, 2023
- Teacher Recruitment for 48 thousand posts of teachers, exam in February February 5, 2023
- Govt Teacher Jobs 4014 posts in Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment 2022 February 5, 2023
- AIIMS Patna Recruitment 2021 Apply for 158 Faculty posts January 26, 2023
- Delhi University Recruitment 2021 for 251 Assistant Professor Posts January 26, 2023
- DSE Odisha Recruitment 2021 Apply for 4619 Teacher Posts January 26, 2023
- Rajasthan Upper Primary Teacher Recruitment 2022 January 26, 2023
Sarkari Naukari Com
AllSarkari-Naukri.com is the Most Trusted Latest Sarkari Naukri and Sarkari Results portal for the jobs seekers. www.allsarkari-naukari.com provides updates instantly every moment regularly of All latest sarkari jobs Results, Answer keys, Admit Cards, online form for various government Sarkari exam, Exam Syllabus/ Pattern, Admission form, certificate verification, sarkari Notification update, and Notification admit card result online form offline form download are available for the job seekers.
AllSarkari-Naukari.Com
AllSarkari-Naukri.com is the Most Trusted Latest Sarkari Naukri and Sarkari Results portal for the jobs seekers. www.allsarkari-naukari.com provides updates instantly every moment regularly of All latest sarkari jobs Results, Answer keys, Admit Cards, online form for various government Sarkari exam, Exam Syllabus/ Pattern, Admission form, certificate verification, sarkari Notification update, and Notification admit card result online form offline form download are available for the job seekers.