All Sarkari Naukri News and Updates Sarkari Yojana किसान ट्रैक्टर योजना 2022 PM Kisan Tractor Yojana

किसान ट्रैक्टर योजना 2022 PM Kisan Tractor Yojana

PM Kisan Tractor Yojana 2022

हमारे देश में किसानों की स्थिति में सुधार करने हेतु Central Govt व State Govt कार्य करने में लगे हुए है | अभी  कुछ समय पहले ही PM Narendra Modi ने किसानो को सुविधा प्रदान करते हुए Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana शुरु की है ।

 

यह ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत किसान आसानी से अपने खेतो का काम करवाने के लिये  ट्रैक्टर खरीद सकते है, और अपनी स्थिति में सुधार कर सकते है, इस योजना का लाभ लेने के लिये किसानो को सबसे  पहले इसकी जानकारी लेना आवश्यक है, इसलिए यहाँ आपको किसान ट्रैक्टर योजना 2022, PM Kisan Tractor Yojana – Online Application, से सम्बंधित पूरी जानकारी given की जा रही है |

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ लेने वाले किसानो के पास आवाश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है :- 

ज़मीन के कागज़ात

बैंक अकाउंट पासबुक

मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)

किसान ट्रैक्टर योजना 2022 (PM Kisan Tractor Yojana)

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर अनुदान 2022 योजना के अंतर्गत किसानों को उनके Bank Account में सीधे लाभ प्रदान किया जायेगा, जिसका लाभ लेने के लिये किसान भारत के किसी भी राज्य में सब्सिडी में ट्रैक्टर के लिए आसानी से Application कर सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अधिकतर राज्यों में प्रारम्भ कर दी गई है । यह किसानो के लिये एक बहुत ही benifit scheme है, जिसके अंतर्गत किसानो को उनकी श्रेणी के मुताबिक नया ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जायेगी।

 

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ

1. इस योजना के  अंतर्गत , किसानो को नए ट्रैक्टर खरीदते समय 20 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी सीधे उनके Bank Accounts में मुहैया कराई जायेगी । 

2. किसानों को इस योजना के तहत ट्रैक्टर की खरीद करने पर ट्रैक्टर की राशि का केवल 50% अपनी जेब से खर्च करना होगा ।

3. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये भूमि वाले किसानों के नाम पर खेती होना आवश्यक है, और यदि भूमि किसी और के नाम पर होती है, तो किसान ट्रैक्टर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उसके नाम पर Application नहीं कर सकता है । 

4. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को 50% तक सब्सिडी के साथ ट्रैक्टर का 50% ऋण के रूप में प्राप्त हो सकता है।

5. Central Govt द्वारा इस योजना के तहत देश की महिला किसानो को अधिक लाभ प्रदान प्राप्त किया जायेगा। 

 

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए योग्यता

यदि आप आवेदन करना चाहतें हैं, तो आपको मुख्य मानदंडों को पूरा करना होगा:-

• इस योजना का benifit लेने के लिए किसानों के नाम पर कृषि भूमि (Agriculture Land) होनी अनिवार्य मानी गई है|

• इस योजना के अंतर्गत application के पहले 7 वर्षों के लिए, आवेदक किसान को सरकारी योजनाओं, केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

• आवेदक के पास पहचान प्रमाण के रूप में  Aadhar Card होना आवश्यक है । 

• किसान ट्रैक्टर योजना के लिये आवेदन किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आवेदन करने के लिये आपके पास मांगे गये documents का होना आवश्यक है।

• इसके बाद आप अपने आवश्यक दस्तावेजों को किसी कॉमन सर्विस सेंटर में transfer करके आवेदन कर सकते हैं। 

• फिर आपसे जन सेवा केंद्र इस योजना  के लिए आवेदन प्रदान करेगा ।

• इसके बाद आपको आवेदन की एक पर्ची प्रदान की जायेगी, जिससे भविष्य में आपको आवेदन की स्थिति (Status) की जांच करने में आसानी होगी। 

• किसान ट्रैक्टर योजना के लिये आप जन सेवा केंद्र Comman Service Centre के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, वही कुछ राज्यो में ऑनलाइन आवेदन भी किये जा रहे है, 

 

Sarkari Naukari Com

AllSarkari-Naukri.com is the Most Trusted Latest Sarkari Naukri and Sarkari Results portal for the jobs seekers. www.allsarkari-naukari.com provides updates instantly every moment regularly of All latest sarkari jobs Results, Answer keys, Admit Cards, online form for various government Sarkari exam, Exam Syllabus/ Pattern, Admission form, certificate verification, sarkari Notification update, and Notification admit card result online form offline form download are available for the job seekers.

AllSarkari-Naukari.Com

AllSarkari-Naukri.com is the Most Trusted Latest Sarkari Naukri and Sarkari Results portal for the jobs seekers. www.allsarkari-naukari.com provides updates instantly every moment regularly of All latest sarkari jobs Results, Answer keys, Admit Cards, online form for various government Sarkari exam, Exam Syllabus/ Pattern, Admission form, certificate verification, sarkari Notification update, and Notification admit card result online form offline form download are available for the job seekers.